निरीक्षण के दौरान दिए दिशा निर्देश
अनिल शर्मा
मुरादाबाद/ भगतपुर ।
सीडीओ के द्वारा विकास खंड परिसर का निरीक्षण किया गया।ब्लाक में क्षेत्र पंचायत से स्टोर तथा प्रमुख कक्ष का विस्तार तथा सीसी टाईल्स का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य का लगभग अंकन लाख रुपये का एस्टीमेट है। मौके पर ही अवर अभियंता आरईडी अरविंद कुमार को उक्त कार्य दस दिन में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। ब्लाक परिसर में स्थापित आवासों का निरीक्षण करने पर आठ आवास जर्जर दशा में पाये गये। खंड विकास अधिकारी को उक्त आवासों का मूल्यांकन एक सप्ताह के भीतर कराने के निर्देश दिए गए। कार्यालय अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित कर्मचारियों को अपने पटल से संबंधित अभिलेखों को पूर्ण करने तथा अनुपयोगी अभिलेखों को कंसाइनमेंट तथा वीडिंग कराने के निर्देश दिए गए। लेखाकार को अवशेष आडिट प्रस्तरो को प्रन्दरह दिन के अंदर निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। पंचायत विभाग की योजनाओं की समीक्षा करने पर नरेश कुमार एडीओ पंचायत को बारह अपूर्ण पंचायत भवनों को दस मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही 75 शौचालय में से 5% का निरीक्षण कर फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।