Aaj Ki Kiran

विकास कार्यों में वन भूमि की बाधाओं को दूर करेंः सतपाल महाराज

Spread the love

विकास कार्यों में वन भूमि की बाधाओं को दूर करेंः सतपाल महाराज

विकास कार्यों में वन भूमि की बाधाओं को दूर करेंः सतपाल महाराज
विकास कार्यों में वन भूमि की बाधाओं को दूर करेंः सतपाल महाराज

देहरादून। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों में वन भूमि से जुड़ी बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाए, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास एजेंडे को गति मिल सके।

महाराज आईएचएम गढ़ी कैंट में आयोजित समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में लोक निर्माण, सिंचाई, पर्यटन, पीएमजीएसवाई और वन विभाग के अधिकारी शामिल रहे। मंत्री ने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम से जुड़ी औपचारिकताओं को त्वरित गति से पूरा करते हुए जनहित के विकास कार्यों में देरी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

महाराज ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण के समरेखण (alignment) में ऐसे स्थानों का चयन करें, जहां भूस्खलन की संभावना न्यूनतम हो। उन्होंने वन विभाग से जनपद पौड़ी के कुंन्जखाल–कोलाखाल से गौखण्ड–रिकडेरा–पाटल्यूं मोटर मार्ग सहित सभी छह रुकी परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति देने को कहा।

उन्होंने निर्देश दिया कि देहरादून (पुरुकुल गांव) से मसूरी लाइब्रेरी चौक तक रोपवे परियोजना के लोअर टर्मिनल पॉइंट के पास आवासीय इकाइयों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव **तत्काल स्वीकृत किया जाए।

पर्यटन विकास को लेकर मंत्री ने कहा कि जागेश्वर धाम डेस्टिनेशन प्लान के तहत आरतोला क्षेत्र में बनने वाले पार्किंग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, चार्जिंग स्टेशन और बसेरा सुविधाओं हेतु चिन्हित भूमि को शीघ्र वन पंचायत से मुक्त किया जाए।

उन्होंने जनपद उत्तरकाशी के सीमांत ग्राम जादूंग में पर्यटक ग्राम के प्रवेश द्वार एवं चेक पोस्ट निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, उन्होंने जनपद नैनीताल में निर्माणाधीन जमरानी बांध परियोजना से जुड़ी हरिपुरा नहर के समरेखण और वृक्षों के पातन से संबंधित अनुमति प्रक्रिया पर भी वन विभाग से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस नहर के माध्यम से उधम सिंह नगर को सिंचाई जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

पर्यटन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि महासू देवता मंदिर (हनोल) गंतव्य मास्टर प्लान के तहत **रिवर फ्रंट, सुरक्षा दीवार और घाट निर्माण के लिए सिंचाई विभाग को शीघ्र डीपीआर उपलब्ध कराई जाए।

महाराज ने जनपद पौड़ी के ऐकेश्वर ब्लॉक के ग्राम कुंलडीधार में बाघ के बढ़ते आतंक को देखते हुए वन विभाग को अधिक पिंजरे लगाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में पीसीएफ एवं नोडल अधिकारी एस.पी. सुबुद्धि, सीसीएफ (इको टूरिज्म) पी.के. पात्रो, लोनिवि के अपर सचिव विनीत कुमार एवं बी.एल. राणा, सहित लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई एवं वन विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।