काशीपुर। उत्तराखण्ड सरकार के आदेशों के अनुसार समस्त वाहनों की फिटनेस आरटीओ ऑफिस में न कर रूद्रपुर में बगवाड़ा में करने का विरोध करते हुए क्षेत्र के दर्जनों वाहन स्वामियों ने एआरटीओ काशीपुर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
इस दौरान वाहन स्वामियों ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा एक आदेश काशीपुर आरटीओ को दिया गया कि काशीपुर क्षेत्र के समस्त वाहनों की फिटनेस रूद्रपुर में की जाये। इसका विरोध करते हुए बताया कि जो भी वाहन स्कूल व प्राइवेट रूट तथा फैक्ट्रियों के परमिट पर चलते हैं। जिनमें परमिट एक लिमिटेड रूट के होते हैं। वो वाहन यदि रूद्रपुर फिटनेस हेतु जायेंगे तो रास्ते में दुर्घटना हुई तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी तथा वाहन स्वामी को वाहनों की फिटनेस कराने में पूरा एक दिन का समय लगेगा तथा आने-जाने में तेल व स्टॉफ का खर्चा भी बढ़ेगा। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कोविड में मोटर वाहन स्वामियों को टैक्स में एक साल की कोविड छूट दी गयी थी। क्योंकि कोविड के समय वाहनों का संचालन नहीं हो पाया था। लेकिन वाहन की आयु व परमिट में कोई छूट नहीं दी गई। इससे वाहन स्वामियों को वाहनों की आयु व परमिट एक साल पीछे हो गयी। जबकि उत्तर प्रदेश में आल यूपी पर दो साल आगे बढ़ा दिये गये है। इन सभी मांगों को लेकर आज क्षेत्र के वाहन स्वामियों ने एआरटीओ ऑफिस में प्रदर्शन किया।