
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
मुरादाबाद हाईवे पर स्थित आदि पब्लिक स्कूल् मे नव वर्ष के अवसर पर वार्षिक उत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता के साथ धार्मिक गीत, देशभक्ति गीत लघु नाटिका प्रस्तुत कर सोता गानों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कबड्डी, फुटबॉल, खो खो, बेल लंबी कूद का आयोजन कराया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर शिव कुमार चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत ,देशभक्ति के गीत, धार्मिक गीतों की प्रस्तुति कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस दौरान प्रदूषण, वृक्षारोपण, कोविड-19 के बचाव, दहेज एक अभिशाप पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया ।
प्रतियोगिता मे वेस्ट मैटीरियल से बनायीं गयी वस्तुओं की प्रदर्शनी इत्यादि लगायी गयी। विद्यालय के डायरेक्टर शिव कुमार चौहान ने विभिन्न प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम की प्रस्तुति करने पर छात्र चर्चित कुमार व छात्रा अक्षा को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षिकाओं के साथ-साथ अभिभावकों ने भी भाग लिया