काशीपुर। सड़क बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में आज तीसरे दिन पार्षद के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं समेत तमाम लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि वार्ड-2 अन्तर्गत दुर्गा कालौनी एवं सैनिक कालौनी के मुख्य मार्ग के निर्माण एवं बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के संबंध में कई बार संबंधित विभागों एवं क्षेत्रीय विधायक से लिखित रूप से कहा जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन में अपेक्षा की गई है कि समस्या का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री अवश्य ही कार्यवाही हेतु निर्देषित करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद दीप जोशी, कांग्रेसी नेता एडवाकेट मनोज जोशी, महेश सैनी, प्रदीप जोशी, गणेश चन्द्र सुयाल, विवेक मिश्रा, रामअवतार गोला, जयपाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि थे।