वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों ने जीते छह पदक
नैनीताल। नैनीताल में पांचवें राज्य ओलंपिक रुड़की वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों ने काइकिंग और कैनोइंग में छह पदक हासिल किए हैं। वापस आने पर साथी खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया। सोलानी नदी पुल के समीप स्थित एकेडमी के कोच आशीष कुमार श्रीवास्तव और फिलिप मैथ्यू ने बताया कि नैनीताल में उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा कराए जा रहे स्टेट चैंपियनशिप में रुड़की वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करते हुए कायकिंग और कैनोइंग में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसमें विशाल गोस्वामी ने कयाक सिंगल हजार मीटर व पांच सौ मीटर में दो कांस्य पदक जीते हैं। कयाक डबल में अन्नू कुमार और आर्य कुमार ने पांच सौ मीटर में रजत और एक हजार मीटर में कांस्य पदक जीता है। विचित्रा गुप्ता ने कैनोइंग सिंगल में एक हजार मीटर में पांच सौ मीटर में दो कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का एकेडमी पहुंचने पर स्वागत किया गया। बताया कि इसके साथ ही खिलाड़ी प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेल की तैयारी कर रहे हैं।