वसुधैव कुटुम्बकम् काशीपुर ने कराया आठवां नेत्रदान

Spread the love

वसुधैव कुटुम्बकम् काशीपुर ने कराया आठवां नेत्रदान

वसुधैव कुटुम्बकम् काशीपुर ने कराया आठवां नेत्रदान
वसुधैव कुटुम्बकम् काशीपुर ने कराया आठवां नेत्रदान

काशीपुर। सुभाषनगर निवासी चंद्रप्रभा लीखा स्वयं समाजसेवा एवं धार्मिक कार्यों में संलग्न रहीं हैं आज उनके ब्रह्मलीन होने पर वसुधैव कुटुम्बकम् के अनुरोध पर दान की गई आंखें ;कॉर्नियाद्ध प्राप्त कर आई बैंक को प्रदान की गईं।
वसुधैव कुटुम्बकम् के सदस्य प्रांशु पैगिया ने बताया कि संस्था द्वारा अभी तक 8 लोगों के नेत्रदान हुए हैं। लोगों में जागरूकता बढ़े, इस हेतु संस्था लगातार प्रयासरत है। महिला सचिव रूमा अग्रवाल ने बताया कि वसुधैव की टीम को नेत्रदान करवाने हेतु वसुधैव कुटुम्बकम् की टीम को ;24Û7द्ध 98370 80678 या 9548799947 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान के लिए शुगर, बीपी के मरीज, मोतियाबिंद के आपरेशन ;आंखें बनी होनाद्ध आदि से कोई फर्क नहीं पड़ता। संरक्षक योगेश जिंदल, अध्यक्ष विकास जैन, सचिव प्रियांशु बंसल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, संस्थापक सदस्य आशीष गुप्ता, अजय अग्रवाल, दीपक मित्तल, अनुज सिंघल, अंकुर मित्तल, सीए सचिन अग्रवाल, वसुधैव कुटुंबकम् काशीपुर के तत्वाधान में सम्पन्न कराये गये इस महान कार्य के प्रति नेत्रदानी अग्रवाल परिवार का आभार व्यक्त किया। इस नेत्रदान में सुशील खरबन्दा एवं सुरेन्द्र छाबड़ा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello