Aaj Ki Kiran

वल्र्ड पावर लिफ्टिग महिला चैम्पियन संगीत राणा को किया सम्मानित

Spread the love

हरिद्वार । राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारीयो ने हाल ही में रुस के पिटर्सबर्ग मे संपन्न हुई वल्र्ड पॉवर ििलफ्टग महिला चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण जीतकर आई टिहरी विस्थपित कॉलोनी की संगीत राणा को स्मृति चिह्न  देकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए। संगीता राणा ने रशिया मे जाकर भारत का परचम लहराया है और दुनिया भर के खिलाड़ियों में स्वर्ण जीतकर प्रदेश व देश का मान बढ़ाया हैैै। जब एक महिला जब घर सम्भालने के साथ-साथ किसी भी फील्ड मे प्रदेश व देश का नाम रोशन करती है, तो उसका महत्व दोगुना हो जाता है, आज महिलाएँ किसी के पीछे नही है, चाहे खेल हो चाहे राजनीति हो या व्यापार हो या नौकरियां हों सब में आगे बढ़ कर काम कर रही है। सम्मान ग्रहण करते हुए वल्र्ड चैम्पियन संगीता राणा ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से हमारी हिम्मत बढ़ती है और आगे और बढ़ कर जीतने के लिए प्रेरित होते हैं। घरेलू महिला होने के साथ खेलना और जितना इतना आसान नहीं होता है, पर समाज के प्यार और सम्मान से और अच्छा करने की हिम्मत आती है। घर और खेल को एक साथ समय देना एक बड़ी चुनौती होती है। परिवार का साथ और समाज का सम्मान ही हमारा पुरस्कार है। मैं आगे भी देश का नाम ऊचा के लिए खेलूँगी और प्रयास करूँगी की आगे भी स्वर्ण जीतकर भारत माता के चरणों में समर्पित कर सकूं। सम्मानित करते हुए जिला अध्यक्ष विनीत धीमान व जिला उपाध्यक्ष सर्वेश बघेल ने कहा कि प्रतिभाओ का सम्मान करने से समाज को सम्मान होता है और अन्य खिलाड़ियों में आगे बढ़ने की ललक बढ़ जाती है। सम्मानित करने वालों में प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय, महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी, व्यापारी नेता तेज प्रकाश साहू, जिला सचिव विशाल माथुर, जिला सचिव भारत तलुजा, जिला विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष पुनीत गोयल, जिला महामंत्री संजय सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही, ज्वालापुर अध्यक्ष हरविंद्र सिंह, अर्पण ग्रोवर, कनखल अध्यक्ष पंकज सवन्नी, जिला उपाध्यक्ष संगीता बंसल, स्नेहलता चैहान, लक्सर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, अरविन्द चैधरी, संजीव कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *