वर्ल्ड क्वालिटी डे पर सूर्या रोशनी में गुणवत्ता की शपथ ली

काशीपुर। सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर में वर्ल्ड क्वालिटी डे के अवसर पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में गुणवत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उत्पादन प्रक्रिया में निरंतर सुधार के महत्व को दोहराना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्लांट हेड शुभम चमोली ने सभी कर्मचारियों को उच्चतम गुणवत्ता मानकों का पालन करने की शपथ दिलाई। श्री चमोली ने कहा कि हमारी क्वालिटी ही हमारी पहचान है, और सूर्या रोशनी की गुणवत्ता पर जो विश्वास लोगों के दिलों में है, उसे हमें सदैव बरकरार रखना है। हमें अपने कार्य में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता नहीं करना चाहिए। टेक्निकल हेड मनीष गुप्ता ने कहा कि गुणवत्ता बनाए रखना केवल निरीक्षण या परीक्षण का कार्य नहीं है, बल्कि यह हर कर्मचारी की सोच और जिम्मेदारी से जुड़ा हुआ है। वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि सूर्या रोशनी लिमिटेड का नाम आज जिस विश्वास और विश्वसनीयता के साथ जुड़ा हुआ है, उसका कारण यहां के कर्मचारियों की मेहनत और गुणवत्तापूर्ण कार्यशैली है। इस अवसर पर क्वालिटी विभाग की टीम ने गुणवत्ता सुधार से संबंधित प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।
