
स्मैक के कारोबारी को 11 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। बीते दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण के दौरान संभ्रांत नागरिकों ने ठाकुरद्वारा नगर पे देहात क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों के विरुद्ध शिकंजा कसने की मांग प्रमुखता से उठाई थी । कहा था कि दिन प्रतिदिन ठाकुरद्वारा के शिक्षा के हव में नशा कारोबारियों ने यहां पढ़ने वाले छात्रों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है । नगर के नगर पे देहात के परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं न जाने कितने युवा अपनी जान भी गंवा चुके हैं । इसी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी ने स्मैक व नशा कारोबारियों की धरपकड़ के लिए एक टीम नियुक्त की । टीम को आज उस समय सफलता मिली जब कमालपुरी से डिलारी मार्ग पर स्मेक के कारोबारी को सटीक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया ।
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम जावेद पुत्र सलीम उर्फ फकीरा निवासी वार्ड नं 16 बताया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 11 ग्राम स्मेक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एन डी पी एस की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि स्मैक के कारोबारियों पर उनकी पैनी नज़र है । और ऐसे कारोबारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। बताते चलें कि वर्तमान में नगर के हर गली नुक्कड़ पर स्मैक के कारोबारियों ने अपने जाल बिछा रखे हैं । और युवाओं से लेकर कम उम्र के बच्चे तक इनके चंगुल में फंस कर नशे के आदी हो रहे हैं। और उनका जीवन बर्बाद हो रहा है । साथ ही उनके परिवार वाले भी परेशान हैं । कोतवाली प्रभारी का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दें उसका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा । इस तरह के काले कारनामे वालों को छोड़ा नहीं जाएगा । यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।