Aaj Ki Kiran

वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा को किया सम्मानित

Spread the love



काशीपुर। भगवान बाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा में कई वर्षो से सहयोग देने के लिए मौहल्ला महेशपुरा में समाजसेवी राजकुमार बाल्मीकि द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भव्य शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष कुंवर हर्ष रत्नाकर एवं विजेन्द्र धीरे ने वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मिश्रा को माल्यार्पण कर एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
एडवोकेट शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि बाल्मीकि समाज ने हमेशा ही देश के विकास में अपना अहम योगदान दिया है। आज हम सब मिलकर सृष्टिकर्ता महर्षि बाल्मीकि से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को साकार करें। महर्षि बाल्मीकि ने एक ऐसी रामायण की रचना की जिसने समाज को ऐसी दिशा दी जिससे मानव को सामाजिक ज्ञान व कर्तव्यों का बोध हो। उमेश जोशी एडवोकेट के साथ ही समिति अध्यक्ष कुंवर हर्ष रत्नाकर व गंगाराम बाल्मीकि को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भास्कर त्यागी एडवोकेट, नैनसी रत्नाकर, सुनील पवार एडवोकेट, संजीव कुमार एडवोकेट, गिरीराज एडवोकेट, राहुल पारछे, रामकुमार मर्दान, संजय रूहेला आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *