Aaj Ki Kiran

वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने तोतो को बंधक बनाकर रखने की सूचना पर मारा छापा

Spread the love

116 तोते सहित आरोपी गिरफ्तार
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा /भोजपुर( मुरादाबाद )
वन विभाग की टीम ने भोजपुर पुलिस के साथ वन्य जीवों को बंधक बनाकर रखने की सूचना पर छापा मार कर 116 तोतों सहित एक व्यक्ति को गिराफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी ने तोतो को अपने मकान की छत पर छिपा कर रखा था। पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी के खिलाफ वन जीव सरंक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है।
भोजपुर थाना क्षेत्र के गजरोला सैद गांव निवासी इसरार पुत्र अवरार के घर पर वन विभाग की टीम में शामिल उप क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश चंद्र जोशी , वन दरोगा पीयुष जोशी, वन दरोगा कपिल देव, वन दरोगा कपिल कुमार ,वन दरोगा नरायण सिंह, वन रक्षक कंचन, आनन्द प्रकाश ने भोजपुर पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की। इसरार की छत से दो पिंजरों में बंद लगभग 116 तोतों को टीम ने अपने कब्जे लेकर साथ ही इसरार को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि इसरार ने बिक्री के उद्देश्य से जंगल से पकड़ कर अपनी छत पर छिपा कर रखा था। गिरफ्तार किए आरोपी के खिलाफ वन्य जीव
(संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48 एवं 51 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पिंजरों से सभी तोतो को मुरादाबाद शहर के डीयर पार्क में प्रभागीय निदेशक के आदेश उप प्रभागीय वन अधिकारी की निगरानी में छोड़े गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *