
काशीपुर। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौहल्ला रजवाड़ा में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने वहां से सागोन के गिल्टे बरामद किए हैं। जिनको जब्त कर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई।
वन विभाग को मौहल्ला रजवाड़ा वार्ड 30 पुष्पक विहार कालोनी के खाली प्लाट की झाड़ियों में लकड़ी पड़े होने की सूचना मिली। इसके बाद तराई वन प्रभाग एसओजी रेंजर पूरन सिंह खनायक के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहा सागौन के 8 गिल्टे बरामद हुए। जिसको टीम अपने साथ ले गई। टीम को यह नहीं पता चल सका कि लकड़ी यहां किसने डाली थी और किसकी है। एसओजी रेंजर पूरन सिंह खनायक ने बताया कि सागौन के गिल्टे काफी पुराने हैं। किसने यह गिल्टे डाले हैं। इसकी जांच की जा रही है। टीम में वन दरोगा प्रेम सिंह, चंदन विष्ट, विमल चौधरी, सुरजीत सिंह, वन आरक्षी तेजपाल सिंह, अजय कुमार, शंकर सिंह, तरसेम सिंह, दीपक कुमार, ओम प्रकाश सिंह, मनमोहन सिंह आदि शामिल रहे।