वन विभाग की टीम ने पकड़ी 30 कुंतल खैर
केलाखेड़ा। गांव सरकड़ी स्थित एक घर में वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां वन विभाग की टीम को भारी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद हुई है। वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी को कब्जे में लेकर और अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि केलाखेड़ा के गांव सरकड़ी स्थित एक घर में भारी मात्रा में खैर की लकड़ी पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही एसडीओ शशि देव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने घर में छापेमारी की। जहां वन विभाग की टीम को करीब 30 कुंतल खैर की लकड़ी बरामद हुई, जिसे कब्जे में ले लिया है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बरहैनी रेंजर प्रदीप असगोला ने बताया कि एक खाली पड़े घर में अवैध रूप से रखी गई 30 कुंतल खैर की लकड़ी को बरामद कर मुकद्मा दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर पकड़ लिया जाएगा। टीम में एसडीओ शशि देव के साथ रूद्रपुर रेंजर गोपाल सिंह कैड़ा, रंजर भाखड़ा रेंज नवीन रौतेला, रेंजर बरहैनी प्रदीप असगोला आदि मौजूद रहे।