लुधियाना। यहां एक बेटे पर मां की हत्या करने का आरोप लगा है। इससे आसपास के लोग सन्न हैं। हत्या की वजह भी चैंकाने वाली है। मां ने लौकी की सब्जी बनाई थी जो बेटे को बिल्कुल भी पसंद नहीं थी। आरोपी ने दूसरी सब्जी बनाने को कहा तो मां ने मना कर दिया। इससे नारज बेटे ने पहले अपनी मां को डंडे से पीटा इस बीच उनके पिता मां को बचाने आए तो उनके साथ भी बेटे ने मारपीट की। इसके बाद बेटे ने मां को फर्स्ट फ्लोर से धकेल दिया। इससे बुजुर्ग मां बुरी तरह से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन महिला की वहां मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, बेटे द्वारा मां की हत्या करने का यह मामला लुधियाना के अशोक नगर इलाके का है। बताया जाता है कि मृतका चरणजीत कौर (65) ने लौकी की सब्जी बनाई थी जो उनके छोटे बेटे सुरिंदर सिंह को पसंद नहीं थी। आरोपी सुरिंदर सिंह ने मां को दूसरी सब्जी बनाने को कहा, लेकिन चरणजीत कौर ने इससे मना कर दिया। इस पर आरोपी ने आपा खो दिया और मां की डंडों से पिटाई करने लगा। इसके बाद सुरिंदर ने अपनी मां को पहली मंजिल से धक्का दे दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गईं। अस्पताल में इलाज के दौरान चरणजीत कौर की मंगलवार को मौत हो गई।
आरोपी सुरिंदर के परिजनों ने बताया कि वह काफी गुस्सैल स्वभाव का है। आरोपी के चचेरे भाई ने बताया कि जब सुरिंदर के पिता बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए आए तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की। इसमें सुरिंदर के पिता गुरनाम सिंह भी जख्मी हो गए।