रुद्रपुर। मुक्ति धाम सेवा समिति गदरपुर एवं व्यापार मंडल द्वारा पुलिस के गुड वर्क पर सराहना करते हुए थानाध्यक्ष विजेंदर शाह को फूल मालाओं तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुक्ति धाम सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सुखीजा ने बताया कि गत दिनों मुक्तिधाम परिसर से अज्ञात चोरों द्वारा मृतकों के दाह संस्कार करने के लिए रखें गए फौलाद के दस सरियों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए चोरों को गिरफ्तार करके उनसे चोरी गया सामान बरामद कर लिया गया ,वही व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने पुलिस द्वारा अन्य चोरी के मामलों के भी खुलासे किए जाने पर उनके कार्यकाल को संतोष जनक बताते हुए थानाध्यक्ष विजेंद्र शाह एवं अन्य पुलिसकर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की,इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला,कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष लवीश ग्रोवर,महामंत्री दीपक कालड़ा एवं नितिन छाबड़ा, कोषाध्यक्ष चिराग मुरादिया,पंजाबी महासभा अध्यक्ष कृष्ण सुधा, महामंत्री सजीव झाम, कोषाध्यक्ष कृष्ण अनेजा, मनोज कुमार ,अंकित खेड़ा ,राजीव कुमार ,नीटू सुखीजा, मुक्तिधाम समिति के महामंत्री कृष्ण लाल बत्रा एवं देवेंद्र सिंह के अलावा उप निरीक्षक प्रकाश भट्ट, हरविंदर सिंह, सुनील सुतेड़ी आदि मौजूद थे।