लोगों के सुख-दुख में शामिल हुए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत
-विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूरी का किया स्वागत
फोटो-3 रितु खण्डूरी का स्वागत करते हुए
काशीपुर। कुमाऊं दौरे के दौरान काशीपुर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा से मुलाकात कर काशीपुर की राजनीति पर चर्चा-वार्ता की। तदुपरांत वे गूलरभोज गये और प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के पौत्र के निधन पर शोक व्यक्त किया। यहां से वह बाजपुर पहुंचे और गौशाला का निरीक्षण करने के साथ ही पुराने कार्यकर्ताओं से भेंट की तथा भाजपा विधायक प्रत्याशी राजेश कुमार के आवास पर भोजन किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत ग्राम हरिपुरा हरसान गये और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अर्जुन रौतेला के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के पश्चात रामनगर रवाना हुए। रामनगर में वे भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट की भतीजी के विवाह समारोह में शामिल हुए और नव दंपत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री एक बार फिर काशीपुर पहुंचे और यहां उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष मोहित भारद्वाज की बहन की शादी में शामिल होकर शुभाशीष दिया। इसके उपरांत वह मुरादाबाद रोड पर ढेला पुल के निकट स्थित प्रकाश हॉस्पिटल पहुंचे और यहां भर्ती पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं वर्तमान में भाजयुमो संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजकवासु शर्मा की माता की कुशलक्षेम जानी। यहां से वे सीधे देहरादून रवाना हो गये। उधर, विधानसभा अध्यक्ष/कोटद्वार विधायक श्रीमती रितु खण्डूरी भूषण वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल मैंथा के बाजपुर रोड स्थित कार्यालय पहुंचीं। यहां उनका स्वागत करने के साथ ही काशीपुर की कुछ समस्याओं से भी अवगत भी कराया गया।