लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बैंक ग्राहकों को एसएमएस भेजकर मतदान के लिए करेंगे प्रेरित
हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अब बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों और अन्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। बैंक उपभोक्ताओं को एसएमएस भेजकर मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे। जिले की सभी बैंक शाखाओं में ग्राहकों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। नैनीताल के अग्रणी बैंक प्रबंधक केआर आर्या ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैंक शाखाओं सहित एटीएम में पंफलेट भी चस्पा किए जाएंगे। बैंक अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर मताधिकार का अनिवार्य तौर पर प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को 15 अप्रैल को पूवाह्न 11 बजे शाखाओं में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है। ग्राहक और बैंक कर्मी मतदाता शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन 19 अप्रैल को वृद्धों और दिव्यांगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बैंकों की ओर से व्हील चेयर और डोली की भी व्यवस्था की जाएगी।