लोकसभा चुनाव: पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थमा
काशीपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम गया और सभी सीमाएं सील हो गईं। प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंकते हुए मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का आग्रह किया। दोनों ही दलों के समर्थक अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड में शुक्रवार, 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके लिए मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले यानी आज 17 अप्रैल की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का सिलसिला थम गया। अब प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर सम्पर्क कर सकेंगे। उत्तराखंड से लगी सीमाएं भी शाम पांच बजे से सील कर दी गयीं। अंतरराष्ट्रीय सीमाएं प्रदेश के ऊधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों से लगी हुई हैं। उधर, आज शाम पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक उत्तराखंड में शराब बंदी भी रहेगी।