लॉयंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

काशीपुर। लॉयंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा ज्ञानार्थी कालेज में रक्तदान एवं निःशुल्क परामर्श कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें लॉयंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के पदाधिकारियों एवं अन्य लॉयन बंधुओं के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान तमाम लोगों ने रक्तदान किया तथा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
चिकित्सकों ने करीब 179 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क परामर्श प्रदान किया, जबकि एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम ने रक्तदान कराया। लॉयंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के अध्यक्ष लॉ. गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, इसी क्रम में ये दूसरा रक्तदान एवं निःशुल्क परामर्श का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लॉ. अनुराग सोलंकी, मनोज अग्रवाल, अभिषेक गोयल, अमित गर्ग, अतुल अग्रवाल, हिमांशु गर्ग, संतोष मेहरोत्रा, राजीव अग्रवाल, सरित चतुर्वेदी, अपूर्व मेहरोत्रा, सचिन गोयल, धीरज अग्रवाल, रमनप्रीत चड्ढा, आशीष पैगिया, नीरज अग्रवाल के अलावा एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक से डॉ. अर्चना अग्रवाल, सतीश ठाकुर, विपिन, दीपक चंद्रा व प्रशांत सिंह रावत एवं केवीआर हॉस्पिटल के हेल्पिंग स्टाफ से मौ. अनस, कमल सिंह, जशन, नेहा खान, शायदा, प्रतिभा, आसिम व कमल एवं ज्ञानार्थी कालेज की ओर से मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे।
