प्रशासन में मचा हड़कंपःलेखपाल को लगी फटकार
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) थाना भोजपुर के ग्राम सिरसवां गौड़ मैं फर्जी प्रस्ताव करने का मामला सामने आया है। लेखपाल ने मनमर्जी के मुताबिक गाटा संख्या 734 की चौहद्दी बनाकर पानी की टंकी लगाने का प्रस्ताव बना दिया। हैरानी की बात ह्रै ,कि प्रधान ने भी बगैर कुछ समझे प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए। मामला ग्रामीणों के सामने आया तो उनमें आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने एसडीएम सदर को फर्जीवाडे के संबंध में अवगत करा दिया है। एसडीएम ने लेखपाल को फटकार लगाते हुए ग्रामीणों से शीघ्र प्रस्ताव खारिज कराने का भरोसा दिया है ।
मामला यह है की सरकारी नक्शे में दर्ज भूमि को सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी की गई ।
ग्राम के गाटा संख्या 734 का रकबा 60 ईयर है इसकी लंबाई 120 मीटर, चौड़ाई 5 मीटर की पट्टी के रूप में नक्शे में दर्ज है। हल्का लेखपाल मुस्तफा कमाल ने भू-माफिया से मिलकर गाटा संख्या गाटा संख्या 734 की फर्जी चौहद्दी बनाकर 20 बाई 40 मीटर दर्शा दी। यही नहीं यहां पानी की टंकी लगाने का प्रस्ताव भी कर दिया। प्रस्ताव पर प्रधान से विचार भी नहीं किया। ग्रामीणों का कहना है, कि प्रस्ताव पर प्रधान की स्वीकृति लेने के लिए लेखपाल ने टंकी लगाने वाले ठेकेदार को दे दिया। ठेकेदार के कहने पर प्रधान ने भी बगैर सोचे समझे हस्ताक्षर कर दिए। ग्रामीणों का कहना है, कि प्रस्ताव पर प्रधान के साथ ग्रामीणों से भी विचार होना चाहिए था, ताकि वह उपयुक्त स्थान पपर टंकी लगाने की सलाह मशवरा देते I