Aaj Ki Kiran

लूट की योजना बना रहे तीन गिरफ्तार, लूटे गये दो मोबाइल बरामद

Spread the love



काशीपुर। लूटपाट की योजना बना रहे तीन लोगों को पुलिस ने चाकू समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल भी बरामद
किये है, जबकि उनकी बाइक सीज कर दी है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम वीरपुर कटैया निवासी बलविन्दर सिंह उर्फ सोनू पुत्र दर्शन सिंह उर्फ घोड़ा, मझरा रोड निवासी दानिश अंसारी
पुत्र नजीमी अंसारी को घर दबोचा। दोनों के पास से एक-एक चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने उनसे ओपो लिखा एक मोबाइल बरामद किया है। वहीं चैती चौराहा डिपफेंस कालोनी निवासी गुरमीत सिंह पुत्र जज सिंह के कब्जे से भी पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है। गुरमीत ने बताया कि सोनू दानिश और उसने मिलकर यह मोबाइल तीन-चार दिन पहले जीबी पन्त स्कूल के पास स एक युवक से छीना है। पुलिस ने उनका आर्म्स एक्ट में चालान किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई चित्रगुप्त, हेड का. रणजीत प्रसाद व महेश कुमार, कां. अनिल आगरी, तारा चन्द्र, गौरव सनवाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *