काशीपुर। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के
तत्वावधान में ‘लुप्त होती नदियों की चुनौतियां’ बिषय पर नगर निगम सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में वक्ताओं ने नदियों के संरक्षण तथा प्रदूषण के संबंध में चर्चा की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती की वंदना से किया गया। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम एवं भारतीय प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि, आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रोफेसर कुलभूषण बलूनी, कॉर्बेट नेशनल पार्क एवं संरक्षक पश्चिमी मंडल उत्तराखंड के निदेशक राहुल, काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष राजीव घई, लोक सूचना निदेशालय के राजेश सिन्हा तथा मेयर उषा चौधरी ने नदियों के संरक्षण एवं प्रदूषण रहित बनाने के संबंध में विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने कहा कि नदियां संस्कृति की धरोहर हैं। इन्हें बचाने के लिए पहल करनी चाहिए। इस दौरान लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।