– पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
बांदा । जिले एसपी अभिनंदन के दिशा निर्देशन पर अपराध उन्मूलन व अपराधियों की धड़पकड़ के लिए जनपद में चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के तहत बबेरू थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।बबेरू थाना प्रभारी बांके बिहारी सिंह हमराही सिपाही जितेंद्र सिंह व धर्मेंद्र कुशवाहा के साथ आपरेशन क्लीन के तहत गश्त पर थे, तभी क्षेत्राधिकारी के मार्ग दर्शन में थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदेहदू में पिछली 15 फरवरी की रात हुई महिला कौशल्या पत्नी स्व. कीरत पटेल की हत्या का पदार्फाश करते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि 15 फरवरी की रात महिला के पहने हुए जेवर लूटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतका के चचेरे नाती को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूंछतांछ की तो उसने घटना को कारित करने का अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि रात्रि में वह खाना देने के बहाने दरवाजा खुलवाकर दादी कौशल्या के कान के टाप्स व पायल उतार लिए। उसने जब विरोध किया और पहचान उजागर होने पर पास में पड़े पत्थर से महिला के सिर पर हमलाकर उसकी हत्या कर दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि चचेरे नाती परशुराम उर्फ करिया पटेल पुत्र कमलेश पटेल निवासी ग्राम भदेहदू ने ही अपनी दादी की हत्या कर दी थी। अभियुक्त की निशानदेही पर पीली धातु के एक जोड़ी कान के टाप्स व सफेद धातु की पायल बरामद कर ली है।