Aaj Ki Kiran

लायंस क्लब ने हिंदी ,अंग्रेजी माध्यम के 17 शिक्षकों को किया सम्मानित

Spread the love

लायंस क्लब ने हिंदी ,अंग्रेजी माध्यम के 17 शिक्षकों को किया सम्मानित

लायंस क्लब ने हिंदी ,अंग्रेजी माध्यम के 17 शिक्षकों को किया सम्मानित
लायंस क्लब ने हिंदी ,अंग्रेजी माध्यम के 17 शिक्षकों को किया सम्मानित

देहरादून। लायंस क्लब ने शिक्षक दिवस पर गुरुवार को मसूरी के विभिन्न स्कूलों के 17 शिक्षकों को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। बुधवार को मालरोड स्थित एक होटल के सभागार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष अशोक मित्तल ने सभी का स्वागत किया व कहा कि शिक्षक दिवस पर मसूरी में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज को नई दिशा देता है, इस लिए पूरे विश्व में शिक्षक का आदर किया जाता है व उन्हें भगवान से भी उंचा दर्जा दिया जाता है। गुरू नानक विंसेट हिल से पूनम पंत उनियाल, सारिका खुराना, मसूरी इंटर नेशनल से मेघपाल सैनी, चंदन कुमार झा, सीजेएम वेवरली से अजय रघुवंशी, उर्मिला नेगी, सेंट जार्ज से विरोनिका मेनेजेस, गीतिका खन्ना, मसूरी पब्लिक स्कूल से अरूण यहुन्ना, चंद्रकला बिष्ट, वाइन बर्ग एलन से ममता पुंडीर, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज से उषा शर्मा, रेखा मलासी, आरएन भार्गव इंटर कालेज से नरेश चंद कोटनाला, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज से यामिनी बंगवाल, हिल बर्ड से पियूष अग्रवाल, कंचन रौथाण को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सतीश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर एमपीएस खुराना, अध्यक्ष अशोक मित्तल, विजेंद्र चैधरी, डा. अजय अग्रवाल, तेज पाल , जसबीर सिंह, राजन विरमानी, सुनील बक्शी, अनुज गोयल, हरजिंदर खुराना, नीता मित्तल, पुनीता अग्रवाल, उमा गुप्ता, निर्मला अग्रवाल, सविता गोयल, व आरडी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *