लायंस क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

काशीपुर। लॉयंस क्लब काशीपुर ग्रेटर 321-बी1 के सौजन्य से चौथा रक्तदान शिविर एवं केवीआर हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर ग्राम गोपीपुरा स्थित पीएसआर एवं एलएलपी पाइप्स में आयोजित आयोजित किया गया, जिसमें 67 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ एवं 290 व्यक्तियों ने चिकित्सा परामर्श लिया।
रक्तदान शिविर एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक ने आयोजित किया, जबकि चिकित्सा परामर्श केवीआर अस्पताल की टीम द्वारा दिया गया। इस दौरान परामर्श के साथ-साथ ईएनटी इंडोस्कोपी, आई विजन चेकअप, बीपी, शुगर, ऑर्थाेकेयर, यूरिक एसिड और बीएमडी आदि अनेकों जांचें निशुल्क की गईं। कार्यक्रम में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अभय सिंह के अलावा क्लब अध्यक्ष लॉ. गौतम मेहरोत्रा, आशीष पैगिया, विपिन तोमर, प्रमोद सिंह तोमर, कार्तिकेय सिंह तोमर, आशुतोष अग्रवाल, अमनजीत, रवीश कालरा, सुरेश सिंह, जयदीप, अभिषेक चौधरी, प्रधान विनीता चौधरी, बबलू चौधरी, प्रधान प्रदीप सिंह, एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक से डॉ. मनु पांडे, डॉ. अक्षिका गंगवार, नर्सिंग ऑफिसर सुनीता, डॉ. सुमित चौहान, डॉ. समीप, अनस, जशनदीप सिंह, शालू, संदीप सहगल, अनुराग सोलंकी, विवेक अग्रवाल, धीरज अग्रवाल,मोहित गुप्ता, अमित गर्ग आदि उपस्थित रहे।