लायंस क्लब ग्रेटर ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
फोटो-2 रक्तदान करते हुए
काशीपुर। राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान अध्यक्ष अमित गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा पूर्व बर्षाे की भांति इस बर्ष भी निशुल्क ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें 18 लोगों द्वारा निशुल्क रक्तदान दिया गया। उन्होंने बताया कि क्लब का उद्देश्य एकमात्र समर्पण और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाना है। इस दौरान कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. खेमपाल सिंह, मोहित अग्रवाल, गौतम मेहरोत्रा, अभिषेक गोयल, अस्पताल स्टाफ में डा. मनु पांडे, डा. अनुपमा त्रिपाठी, डॉ. नारंग, सतीश कुमार, सरिता ठाकुर, विपिन ठाकुर आदि मौजूद रहे।