
काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा इंटर की स्टेट टॉपर रही जसपुर की बलिका तनु चौहान समेत हाई स्कूल एवं इंटर बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे ऊपर लाने वाले करीब 50 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इससे पूर्व लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने सीबीएसई बोर्ड के 95 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक लाने वाले करीब 70 मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया था। इन दोनों सम्मान समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी का विशेष सहयोग रहा। स्टेट टॉपर रही तनु चौहान एक समान्य परिवार की प्रतिभाशाली बेटी है। उनकेे पिता अनिल चौहान एक किसान है तथा माता सुषमा चौहान गृहणी हैं। तनु चौहान का सपना आईएएस बनने का है। इस दौरान लायंस क्लब काशीपुर सिटी अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन सुरेश शर्मा, सचिव हरिओम तोमर, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, क्लब मेंबर संजय राय, सुशील अग्रवाल, जसपुर के रामपाल सिंह चौहान आदि मौजूद थे।