लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने किया पौधारोपण

पेड़ लगाते क्लब पदाधिकारी
काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत तीर्थ द्रोणा सागर पर काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया, जिसमें फलदार छायादार और फूलों के पौधे लगाए गए। इस मौके पर क्लब के सदस्यों के साथ-साथ केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई और समाजसेवी चक्रेश जैन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन समर पाल सिंह ग्रेवाल, क्लब सचिव लायन जसवीर सिंह, क्लब कोषाध्यक्ष लायन स्वतंत्र कुमार मेहरोत्रा, एमजेएफ लायन सुखविंदर सिंह, पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन जगतार सिंह ढिल्लों के अलावा लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।