
काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने जसपुर खुर्द के पूर्व प्रधान बाल सुंदरी परिणय संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी आनंद कुमार एडवोकेट को अब तक करीब 135 गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने पर लायंस क्लब विशेष सेवा सम्मान से सम्मानित किया है। लायंस क्लब अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने उनका सम्मान विशेष सम्मान पटका एवं मेडल पहनाकर तथा सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। उधर डॉ. आरसी शर्मा जिला संयोजक भारत स्वाभिमान उधम सिंह नगर पश्चिम को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में आयोजित योग शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर लायंस क्लब सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर लायंस क्लब के उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव हरिओम तोमर एवं मेंबरशिप चेयरपर्सन स्वतंत्र मेहरोत्रा आदि मौजूद थे।