काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने रुद्रपुर एसएसपी कार्यालय में एसएसपी मंजूनाथ टीसी को लायंस क्लब का सम्मान पटका एवं मेडल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने लायंस क्लब काशीपुर सिटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस क्लब के लोगों का मैं सम्मान करता हूं। लायंस क्लब इंटरनेशनल सेवा के क्षेत्र में हमेशा काम करता रहता है। मैं जब हरिद्वार में तैनात रहा था। तब वहां भी लायंस क्लब के लोग सेवा के कार्यों को करते रहते थे। लायंस क्लब जैसी इंटरनेशनल संस्था के द्वारा पुलिस का सम्मान करने से हमारा मनोबल बढ़ता है। इस अवसर पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव हरिओम तोमर, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट मंत्री स्वतंत्र मेहरोत्रा, संजय राय, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।