काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी के दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर सुरेश शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में क्लब के इतिहास तथा स्थानीय स्तर पर किए गए सेवा कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 7 जून 1917 को अमेरिका के शिकागो शहर में मेलविन जोन्स ने इसकी स्थापना की थी। वर्तमान में विश्व के 112 देशों में लायंस क्लब की शाखाएं हैं। इंटरनेशनल लायंस क्लब की 50 हजार से अधिक शाखाओं के 15 लाख सदस्य दिन-रात समाजसेवा कार्य में जुटे हुए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब काशीपुर सिटी का 14 वर्ष पूर्व गठन किया गया था। सुरेश शर्मा ने अपने कार्यकाल की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 के 12 माह में क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग मिला। जिस वजह से समाज में क्लब का अच्छा संदेश गया। इस दौरान क्लब ने ट्री प्लांटेशन, ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छ भारत जागरूकता मिशन तथा तीन सरकारी स्कूल में मास्क वितरण, सैनेटाइजर केन व स्प्रे मशीन भेंटकर सैकड़ों स्कूली छात्र छात्राओं को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। क्लब काशीपुर शहर में नेचुरल आक्सीजन के लिए आक्सीजन पार्क के परमानेंट प्रोजेक्ट के लिए भी प्रयासरत हैं। इस दौरान स्वतंत्र मेहरोत्रा, शैलेंद्र मिश्रा, महेश वर्मा, जसवीर सिंह, हरिओम तोमर आदि मौजूद थे।