काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने समाजसेवा के तहत एक स्कूल को फर्नीचर देने के साथ ही दूसरे स्कूल के विद्यार्थियों को अनाज प्रदान किया।
क्लब के मंडलाधीश पीएमजेएफ ला. विश्वनाथ चौधरी के अधिकारिक यात्रा के दौरान काशीपुर पहुंचने पर लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अलीगंज रोड पर ग्राम फसियापुरा स्थित अपने अंगीकृत विद्यालय को कुर्सियां, मेज, दरी और लोहे की अलमारी भेंट की। वहीं, गौतम नगर स्थित विश्नोई सभा में संचालित नेताजी सुभाष विद्यालय में अनाज वितरण किया गया। आगे कदम बढ़ाते हुए ख्वाहिश एनजीओ को पैडल वाली एक सिलाई मशीन भेंट स्वरूप दी गई। क्लब अध्यक्ष ला.अनुराग सोलंकी ने बताया कि उक्त सभी कार्य क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि लायंस क्लब की मंशा हमेशा निर्धन व असहाय व्यक्तियों की सहायता करने की रही है। क्लब सचिव ला. गौतम मेहरोत्रा ने क्लब की उपलब्धियां बताईं। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अपूर्व मेहरोत्रा, कपिल अग्रवाल, पुनीत शर्मा, मुद्रित अग्रवाल, हिमांशु गर्ग, राजीव अग्रवाल, सरित चतुर्वेदी, सूर्य प्रताप, डा. मंयक गुप्ता, मोहित अग्रवाल आदि थे।