काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल प्रांगण में निशुल्क ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर अध्यक्ष अनुराग सोलंकी एवं सचिव गौतम मेहरोत्रा बताया कि आज क्लब के द्वारा निशुल्क ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है जिसमें 15 यूनिट ब्लड जमा किया गया इस दौरान उन्होंने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप यह साल भर में पांचवी बार लग रहा है जिसमें क्लब द्वारा सामाजिक हित को देखते हुए 203 निशुल्क ब्लड डोनेशन 1 वर्ष के कार्यकाल में किया गया है। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप में मुख्य रूप से डॉ. भारत भूषण, अध्यक्ष अनुराग सोलंकी, सचिव गौतम मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, हॉस्पिटल का स्टाफ एवं क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।