काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई सोलह वर्षीय किशोरी को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने उसे ले जाने के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गुमशुदगी के इस मामले में और तथ्य प्रकाश में आने पर धारा 363, 366, 376 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई है।
कुण्डेश्वरी क्षेत्रांतर्गत महादेव नगर निवासी गौरव पुत्र सुरेश कुमार ने तीन दिन पूर्व पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 5 मई की रात करीब ग्यारह बजे उसकी 16 वर्षीय बहन बगैर बताये घर से कहीं चली गई। तमाम खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 365 आईपीसी के तहत गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश प्रारंभ की तो पता चला कि उसे एक युवक ले गया है। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया, जबकि युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। आज महिला उपनिरीक्षक रूबी मौर्या ने बताया कि युवक ग्राम जगतपुर कुण्डेश्वरी निवासी बलविंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह है, जिसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इस मामले में और तथ्य प्रकाश में आने पर धारा 363, 366, 376 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई है।