काशीपुर। देहरादून के गांधी पार्क में भर्ती घोटाले को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में जिस तरह से युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया, उसका उत्तराखंड युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर, प्रदेश महासचिव राहुल रमनदीप और जिला उपाध्यक्ष सारिम सैफी ने कड़ा विरोध किया। साथ ही लेखपाल एवं विधानसभा भर्ती घोटाले का भी युवा कांग्रेस ने विरोध किया। अंकिता भंडारी हत्याकांड की भी युवा कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है। इसी को लेकर काशीपुर में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वसीम अकरम के नेतृत्व में एमपी चैक के समीप धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विमल गुड़िया, अरुण चैहान, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, मनोज जोशी एडवोकेट, अब्दुल सलीम एडवोकेट, संदीप सहगल एडवोकेट, प्रभात साहनी, आशीष अरोरा बाॅबी, मुशर्रफ हुसैन, जितेन्द्र सरस्व्ती, जफर मुन्ना, मौ. शहजाद अंसारी, नूर मौहम्मद, मंसूर अली मेफेयर, प्रीत बम, सरित चतुर्वेदी, सुभाष पाल,शाह आलम, मौ. आरिफ सैफी, तौकीर अंसारी, नौशाद उस्मानी, मंसूर अली मंसूरी, कादिर, मौ. मोनीश, चेतन अरोरा व रवि ढींगरा आदि थे।