Aaj Ki Kiran

लाखों रूपये की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love



काशीपुर। थाना आईटीआई पुलिस ने 225 ग्राम स्मैक व बुलेट बाइक के साथ दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 28 लाख रुपये बताई जा रही है।
थाना आईटीआई में घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि आईटीआई थाना पुलिस द्वारा अलीगंज रोड से पैगा गांव/ठाकुरद्वारा जाने वाली सड़क पर बुलेट बाइक संख्या यूके-18 एच-6154 पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें से दीपक यादव पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के कब्जे से 174 ग्राम जबकि पवन कुमार पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम लौंगी खुर्द पोस्ट सुल्तानपुर दोस्त थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के कब्जे से 51 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को बुलेट बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा मुराबाद से लाकर यह स्मैक काशीपुर, बाजपुर और रुद्रपुर में बेची जाती है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 28 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस दोनों के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। वहीं दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, आईटीआई थानाध्यक्ष एके सिंह, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, कां. विरेन्द्र राणा, देव गिरी, जितेन्द्र नेगी, उमेश तोमक्याल, हरीश बिष्ट, सुरेन्द्र काम्बोज शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *