Aaj Ki Kiran

लाखों रूपये कीमत के कैमिकल ड्रम चुराने वाले तीन गिरफ्तार

Spread the love



काशीपुर। पुलिस ने 13 लाख रुपये कीमत के आईजीएल के 35 ड्रम चुराने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराये गये 26 ड्रम बरामद कर जेल भेज दिया। 9 ड्रम ये चोर पहले ही बेच चुके थे।
आईटीआई थाने में मामले का खुलासा करते हुए सीओ वन्दना वर्मा ने बताया कि पुराना आवास विकास निवासी शिव शंकर शर्मा पुत्र श्रीमंत कुमार ने 1 नवम्बर 2022 को तहरीर देकर बताया कि आईजीएल कैमिकल प्राइवेट लि. काशीपुर से कैमिकल के कुल 35 ड्रम  जिनकी कीमत लगभग 13 लाख रूपये कानपुर ले जाने के लिये ट्रांसपोर्टर फरमान से वाहन सं. यूपी-21 सीटी-4836 में बुक कराये थे। माल 26 अक्टूबर 2022 की शाम को समय 4 बजे आईजीएल से कानपुर जाने के लिये निकला था। जिसे दूसरे दिन प्रातः कानपुर पहुंचना था, परन्तु अभी तक माल कानपुर नहीं पहुँचा है। तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई में धारा 406 आईपीसी बनाम फरमान पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई प्रदीप कुमार भट्ट के सुपुर्द की गयी। घटना के सफल अनावरण व घटना में चोरी गये माल की बरामदगी हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार एसपी काशीपुर चन्द्र मोहन सिंह एवं सीओ वन्दना वर्मा के दिशा निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। आज 3 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे परमानन्दपुर में स्थित मौहम्मद अहमद, अकील व शाकिर के गोदाम से कैमिकल के कुल 26 ड्रम बरामद कर अभियुक्त फरमान पुत्र मुशाहिद हुसैन निवासी ग्राम ईसापुर मूसापुर थाना यातनगर जनपद सम्भल ;उप्रद्ध, मौहम्मद अहमद पुत्र रफीउद्दीन निवासी ग्राम स्तुजानगला थाना टांडा जनपद रामपुर तथा अकील अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम शाहपुरा थाना टांडा जनपद रामपुर को धारा 406, 411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि फरमान ने 26 नवम्बर को वाहन संख्या यूपी-21 सीटी-4836 में आईजीएल फैक्ट्री में कैमिकल के 35 ड्रम लोड करवाकर उसे कानपुर न भेजकर यहीं पर उतार लिया था, जिसमें से अभी तक वह 9 ड्रम बेच चुके हैंं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, कां शैलेन्द्र सिंह, गिरीश विद्यार्थी तथा उमेश तोमक्याल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *