लाखों कीमत की गांजे के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

साढे तीन लाख से अधिक के गांजे के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार————————————–alm 01
अल्मोड़ा(आरएनएस)।   सल्ट पुलिस ने साढे तीन लाख कीमत के 23.600 किलोग्राम गांजे के साथ 03 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में सोमवार को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा औचक चेकिंग के दौरान झिमार तिराहा, सल्ट के पास 03 अभियुक्तों अमन(18 वर्ष) के कब्जे से 7.600 किलोग्राम, गौरव कुमार (19 वर्ष) के कब्जे से 7.900 किलोग्राम व अभियुक्त अजय कुमार(27 वर्ष) के कब्जे से 8.100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना सल्ट में अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त निवासी निजामगढ़, पतरामपुर, उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं। बरामद गांजे की कीमत 3,54,000 रुपये आंकी गई है। यहाँ गिरफ्तार पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, अपर उप निरीक्षक मोहन चंद्रा, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश प्रसाद, हेड कांस्टेबल विपिन पांथरी, कांस्टेबल हेमंत मनराल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello