लाइफ़ टाइम अचीव्मेंट अवार्ड से नवाज़ा गया निशा घई को

Spread the love



काशीपुर। मल्टिपल पॉल हैरिस फ़ेलो मण्डल अध्यक्ष 311 निशा घई एक बहुत कर्मठ समाज सेविका थीं। वो इनरव्हील काशीपुर की चार्टर ज्वॉन्इट सेक्रेटेरी थीं और पिछले 35 साल से इनरव्हील में समाजसेवा कर रही थीं। उनके इसी योगदान की हमेशा याद रखने के लिये मंडल 311 की डिस्ट्रिक्ट चेंयरमैन डॉ. दिव्या लहरी ने 6 जून को अलीगढ़ में रमाडा इन में अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया।
निशा घई के नाम से निशा घई मेमोरियल गोल्ड रनिंग ट्रॉफ़ी मण्डल 311 सबसे अच्छा कार्य करने वाला इनरव्हील क्लब ऑफ़ काशीपुर को प्रदान की गयी। इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट और इनरव्हील क्लब दोनांे को निशा घई सिल्वर ट्रॉफ़ी रनिंग प्रदान की गयी। निशा घई मेमोरीयल ब्रांज़ ट्रॉफ़ी इनरव्हील क्लब ऑफ़ कानपुर को भेजी गयी। इस मौक़े पर इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब की भारत से डायरेक्टर ममता गुप्ता ने ट्रॉफ़ी क्लब को प्रदान की। उन्होंने निशा जो कि एक इंटरनेशनल ऐस्ट्रोपामिस्ट थीं और इनरव्हील में बड़ा मुक़ाम रखती थीं उनको याद किया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने उनकी याद में एक उनको फ़ोटो का संग्रह फ्रेम करके बनवाया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी नीलू धक्रेय, संध्या, सुरुचि सक्सेना, ज्योति मित्तल, मनीषा बाजपेई, नीलू मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रेणु अग्रवाल ने निशा घई को याद किया और सभी ने उनके योगदान की स्मृतियों को याद किया। इनरव्हील क्लब में पहली बार 4 रनिंग ट्रॉफ़ीज़ को निशा घई के नाम से शुरू किया जाना उनके नाम उनकी शखसियत को श्र(ांजलि है जो हमेशा उनका नाम को अमर करेगी। इस मौक़े पर निशा घई को उनके कार्यों के किया लाइफ़ टाइम अचीव्मेंट अवार्ड से नवाज़ गया। डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन डॉ. दिव्या लहरी ने और डिस्ट्रिक्ट एडिटर ज्योति मित्तल ने अनिल घई के साथ इनरव्हील वाटिका में एक निशा घई की याद में मधुकामिनी के पौधै का रोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello