
हरिद्वार । श्यामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात धूप व अगरबत्ती से लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर घटना से गुस्साएं लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। लेकिन ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक के भाई की ओर से अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। श्यामपुर थाना एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि बीती देर रात बाइक सवार युवक को ट्रक ने नीलेश्वर महादेव मन्दिर मार्ग के कुछ दूर आगे मुख्य हाईवे मार्ग पर कुचल दिया। घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से गुस्साएं कुछ लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को शांत कराया गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान सचिन गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी कांगड़ी श्यामपुर हरिद्वार के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक के भाई ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक ज्वालापुर में सीए के यहां पर एकांउट का काम करता था और वहीं से रात को वापस बाइक पर घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। ट्रक हरिद्वार से धूप व अगरबत्ती लेकर नजीबाबाद की ओर जा रहा था। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गयी है।