लड़ाई-झगड़े में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Spread the love

लड़ाई-झगड़े में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
काशीपुर। दो पक्षों में हुई लड़ाई में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह शांत किया और युवक का शव पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।
जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार देर रात ग्राम पच्चावाला निवासी चमन किसी काम से पैदल कुंडेश्वरी मोड़ गया था। इस दौरान उसने अपने भाई आकाश को बाइक से लेने के लिए बुलाया। आकाश अपने साथ दोस्त अजय को लेकर पहुंचा। इसी बीच चमन के साथ श्यामपुरम निवासी बाइक सवार दो युवक गालीगलौच करने लगे। विरोध करने वह मारपीट पर उतारू हो गए। मौके पर पहुंचे आकाश व अजय ने चमन को बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने अपने कुछ अन्य साथी बुला लिए। इस दौरान हमलावर ने अचानक आकाश और अजय पर चाकू से वार कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर भीड़ एकत्र होते देख हमलावर वहां से भाग गए। घायल अवस्था में दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजय की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीन सिंह कोश्यारी व एसएसआई प्रदीप मिश्रा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। आकाश की मौत से बदहवास परिजन हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा करने लगे। इस पर पुलिस कमियों ने उन्हें समझा बुझाकर बमुश्किल शांत किया। सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी किया जाएगा। बताया कि आकाश आज कांवर लेने के लिए हरिद्वार जाने वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello