लड़के ने चलती मेट्रो को बनाया बेडरूम

Spread the love

नई दिल्ली । मेट्रो ने पिछले कुछ समय में जहां पर लोगों के जीवन को आसान कर दिया है तो वहीं पर सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता ने इसे कई ओर चीजों के लिये प्रयोग करना शुरू कर दिया है। आये दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें कभी लोग नाचते तो कभी अजीब सी हरकतें करते हुए नजर आते हैं। ऐसी वीडियोज के तेजी से वायरल होने के चलते अब इस तरह की वीडियोज की भरमार आ गई है। सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का मेट्रो में चढ़ने के बाद सीट को अपने बेडरूम में तब्दील कर देता है। जिसे देखकर न सिर्फ वहां बैठे लोग बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान रह गये है। सोशल मीडिय पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन में कुछ लोग अपनी सीट पर बैठे सफर कर रहे हैं और यह कोच आम दिनों से ज्यादा खाली है। तभी एक लड़का मेट्रो में तकिया और चादर लेकर चढ़ता है और उस सीट की तरफ बढ़ता है जिस पर कोई नहीं बैठा होता है। लड़का उस सीट पर पहुंचकर पहले तकिया रखता है और फिर उस पर सिर रख कर लेट जाता है। लड़का इसके बाद खुद को चादर से ढक लेता है और सामने सीट पर बैठे लोग इस पूरी घटना को हैरानी से देखते रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस लड़के की हरकत देखकर हैरान हैं तो कुछ लोग तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि ऐसा करने के लिये आपको हिम्मत चाहिये। इस वीडियो को  नाम के इंस्टा हैंडल से अपलोड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello