Aaj Ki Kiran

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ने उत्तराखंड से चुनाव मैदान में उतरने वाले 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Spread the love

काशीपुर । लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार की देर रात कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने दिल्ली स्थित पार्टी के बार रूम में उत्तराखंड से चुनावी मैदान में उतरने वाले 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। जिसमें कांग्रेस के 9 सिटिंग विधायकों को भी टिकट दिया गया है। काशीपुर से पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के पुत्र कुँवर नरेन्द्र चंद सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है। हालांकि, रामनगर, लालकुआं, लैंसडाउन, कैंट व डोईवाला समेत 17 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। सूत्रों के अनुसार हरीश रावत रामनगर या लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे। उत्तराखंड में पार्टी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिए जाने के एलान पर खरी नहीं उतरी। इसके अनुसार 53 में से 21 महिलाओं को टिकट मिलना चाहिए था। लेकिन पार्टी ने सिर्फ 3 महिलाओं को टिकट दिया है। पहली सूची में कुमाऊं में काशीपुर से पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के पुत्र कुँवर नरेंद्र चंद सिंह, बाजपुर से यशपाल आर्य, जसपुर से आदेश चैहान, हल्द्वानी से सुमित हृदयेश, नैनीताल से संजीव आर्य, किच्छा से तिलक राज बेहड़, रुद्रपुर से मीना शर्मा, खटीमा से भुवन चंद्र कापड़ी, गदरपुर से प्रेमानंद महाजन, नानकमत्ता से गोपाल सिंह राणा, सितारगंज से नेवतेज पाल सिंह, भीमताल से दान सिंह भंडारी, चंपावत से हेमंत खर्कवाल, अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल, लोहाघाट से खुशाल सिंह अधिकारी, सोमेश्वर से राजेंद्र सिंह बाराकोटी, रानीखेत से करन माहरा, द्वाराहाट से मदन बिष्ट, बागेश्वर से रंजीत दास, कपकोट से ललितमोहन फर्सवाण, पिथौरागढ़ से मयूर महर, गंगोलीहाट से खजान सिंह गुड्डू, डीडीहाट से प्रदीप सिंह व धारचूला से हरीश धामी को पार्टी उम्मीदवार बनाया है। उधर, गढ़वाल में पुरोला से मालचंद, यमुनोत्री से दीपक बिजल्वाण, गंगोत्री से विजयपाल सिंह सजवाण, बदरीनाथ से राजेंद्र सिंह भंडारी, थराली से डाॅ. जीत राम, कर्णप्रयाग से मुकेश सिंह नेगी, केदारनाथ से मनोज रावत, रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल, घनसाली से धनीलाल शाह, देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रतापनगर से विक्रम सिंह नेगी, धनौल्टी से जोत सिंह बिष्ट,चकराता से प्रीतम सिंह, विकासनगर से नवप्रभात, सहसपुर से आर्येंद्र शर्मा, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल, रायपुर से हीरा सिंह बिष्ट, राजपुर रोड से राजकुमार, मसूरी से गोदावरी थापली, हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी, बीएचईएल रानीपुर से राजवीर सिंह चैहान,भगवानपुर से ममता राकेश, पिरान कलियर से मौहमद फुरकान अहमद, मंगलौर से काजी निजामुद्दीन, यमकेश्वर से शैलेंद्र सिंह रावत, पौड़ी से नवल किशोर, श्रीनगर से गणेश गोदियाल, कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी को उम्मीदवार बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *