
काशीपुर। रोडवेज बस में दो युवकों को सवारियों के साथ अभद्रता करना भारी पड़ गया। महिला परिचालक ने युवकों से ऐसा करने से मना किया लेकिन वह नहीं माने तो परिचालक ने आईटीआई थाने के सामने पहुंचकर बस को खड़ा कर दिया। शिकायत पर पुलिस तुरन्त एक्शन में आ गई और दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। बाद में दोनों युवकों द्वारा महिला परिचालक से माफी मांगने पर वह लिखित कार्यवाही न करने पर राजी हो गई और चालक सहित बस लेकर गन्तव्य की ओर रवाना हो गई। हुआ यूं कि आज दोपहर आईटीआई थाने में रुद्रपुर डिपो की बस के चालक ने आकर सूचना दी कि दो युवक बस के अंदर अभद्रता कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने बाहर खड़ी बस में मौजूद दोनों युवकों को पकड़ लिया और थाने ले जाने लगी। इस दौरान बस की महिला परिचालक ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही तो युवक माफी मांगने लगे और भविष्य में पुनरावृत्ति नही करने की बात की। जिसके बाद महिला परिचालक व चालक बिना शिकायत किये गन्तव्य की ओर चले गए।