काशीपुर। ढाबे से कार्य कर साईकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहे एक व्यक्ति की रोडवेज बस की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक केलाखेड़ा के ग्राम लंकुरा निवासी राजकुमार ;50द्ध पुत्र अमरनाथ केलाखेड़ा में पंड़ित ी के ढाबे पर कार्य करता था। रात्रि ड्यूटी करने के बाद आज करीब 7.30 बजे साईकिल पर सवार होकर अपने घर आ रहा था कि गणेशपुरा चौराहे के पास रोडवेज की बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का काशीपुर में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है।