वाराणसी । वाराणसी के कैंट रोडवेज से सोनभद्र जा रही जनरथ एसी बस में अचानक आग भड़कने से हड़कंप मच गया। बस में सवार 60 यात्री तो किसी तरह बच गए लेकिन उनका सामान जलकर राख हो गया। घटना बीच शहर में स्थित ककरमत्ता ओवरब्रिज पर सोमवार दोपहर डेढ़ बजे हुई। बताया जाता है कि इंजन में धुआं उठता देख चालक ने बस रोक दी। आधे घंटे में बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस ने पुल से आवागमन रोक दिया। नीचे सर्विस लेन पर भी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। करीब दो बजे फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बताया जाता है कि इंजन में आग देखकर सबसे पहले चालक ने गाड़ी रोकी और शोर मचाते हुए कूद गया। उसके कूदते ही परिचालक और अन्य यात्रियों में अफरातफरी मच गई। तत्काल सभी बाहर निकले। इसी बीच आग विकराल हो गई। आधे घंटे में बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। घटना की सूचना मिलते ही मंडुवाडीह पुलिस पहुंची और पुल से आवागमन रोक दिया गया। नीचे सर्विस लेन पर भी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। करीब दो बजे फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची। इसके बाद बस की आग बुझाई गई। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। मौके पर परिवहन निगम के अधिकारी भी पहुंच गये।