अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
वृद्ध मां द्वारा पुत्र व पुत्र वधू से रोटी मांगने पर कलयुगी पुत्र व उसकी पत्नी ने वृद्घ बुजुर्ग मां के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया शोर-शराबा होने पर मौके पर आए पड़ोसियों ने वृद्धा को बचाया इसके बाद अपनी बेटी के घर रह रही वृद्धा ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा |जिस पर ठाकुरद्वारा का पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया पुलिस ने आरोपी बेटे का शांति भंग में चालान कर दिया |
कोतवाली के गांव बैजनाथपुर निवासी मित्रों देवी पत्नी स्वर्गीय प्रेम सिंह ने डीएम और एसपी को शिकायती पत्र भेजकर कहा था कि वे अपने बेटे सुंदर सिंह ने बहू के साथ गांव में रह रही थी उसके नाम दो बीघा जमीन है उसके करने बेटे की दुर्घटना में मौत के बाद उसे क्लेम के रुपए उसके बैंक खाते में आए थे आरोप है कि उसके पुत्र और बहू ने उसे गुमराह करके उसके लाखों रुपए निकलवा कर आना प्लीज इतना ही नहीं उसके हिस्से की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है मित्रों देवी का आरोप है कि उसका बेटा उसके हाथ अंतोदय राशन कार्ड का राशन गांव के डीलर से सांठगांठ कर हड़प लेता है इसके बाद भी उसे रोटी नहीं देता वृद्धा के अनुसार करीब 15 दिन पहले उसने बेटे और बहू से रोटी मांगी तो वैश्या खड़ा करने लगे उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया शोर मचाने आ कर उसे बचाया उसके बाद से भी देखा के पास आकर रहने लगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की I