रोटरी क्लब काशीपुर ने धूमधाम से मनाया इंस्टॉलेशन समारोह
– विनीत संगल बने नये अध्यक्ष

खड़े हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारी
काशीपुर। रोटरी क्लब काशीपुर ने अपना 37वां इंस्टॉलेशन समारोह दढियाल रोड स्थित रिसोर्ट में गत सायं धूमधाम से मनाया, जिसमें क्लब के सदस्यों, विशिष्ट अतिथियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर रोटेरियन विनीत संगल को 2025-2026 के लिए रोटरी क्लब काशीपुर का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके साथ वर्ष 2025-26 के लिए कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का भी पदग्रहण हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए रोटेरियन राजन विद्यार्थी, विशिष्ट उपस्थिति रोटेरियन देवेन्द्र अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रोटेरियन मोहन गुप्ता, चीफ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी, कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. पुनीत बंसल एवं सचिव रोटेरियन पारस मेहरोत्रा को उनके वर्ष भर के उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। नए अध्यक्ष एवं बोर्ड का स्वागत पूरे उत्साह के साथ हुआ। रोटरी क्लब काशीपुर, सेवा कार्यों की अपनी प्रतिब(ता के साथ, आने वाले वर्ष को सामाजिक परिवर्तन एवं जनकल्याण के क्षेत्र में और भी प्रभावशाली बनाने के लिए तत्पर है।