Aaj Ki Kiran

रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट की अध्यक्ष बनीं दीपिका गुड़िया, संभाला पदभार

Spread the love




काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट का 26वां अधिष्ठापन समारोह ‘संचरण’ रामनगर रोड स्थित एक होटल के सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें रोटरी क्लब के मंडलाध्यक्ष एकेएस रो. पवन अग्रवाल के मुख्य अतिथ्य में डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि रोटरी देवेन्द्र अग्रवाल रहे।
श्रीमती सुरुचि सक्सेना ने सचिव, डॉ. तनु सिंह ने उपाध्यक्ष, डा. सोनल मेहरोत्रा ने कोषाध्यक्ष, अनिल लड्ढा ने संयुक्त सचिव एवं श्रीमती मिनी अरोरा ने मीडिया प्रभारी का कार्यभार ग्रहण किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरी के कल्याण-पथ पर चलने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष जैनिफर जोन्स एवं मंडलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के  नेतृत्व में रोटरी सर्वहितकारी कार्यों से समाज को लाभान्वित करेगा। समारोह का शुभारम्भ रोटरी संस्थापक पॉल हेरिस एवं भगवान गणपति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सचिव सुरुचि सक्सेना ने क्लब के वर्ष पर्यन्त योजनाओं से सभी को अवगत कराया। मंडलाध्यक्ष रोटरी पवन अग्रवाल ने कन्याओं की शिक्षा, एडल्ट एजूकेशन, जरुरतमंद प्रतिभावान छात्राओं को ई-टेबलेट प्रदान करने, अस्पतालों को हाईटेक सुविधाओं से सम्पन्न कराने, विद्यालयों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार आदर्श बनाने आदि योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। इस अवसर पर क्लब के न्यूज लेटर संचरण एवं फ्लैग का विमोचन भी किया गया। कई नए सदस्यों प्रमुख रुप से विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, डॉ. अमरजीत साहनी, मनोज जोशी, डॉ. अर्चना चौहान ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान रो. राज मेहरोत्रा, डॉ. संजय गुप्ता, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, कर्नल आरके शर्मा, एसपी चन्द्रमोहन सिंह, मेजर मुनीशकान्त शर्मा, निखिल पन्त, उमेश जोशी, विमला गुड़िया, राजीव खरबन्दा, उदित अग्रवाल, ममता सेठी, सीमा मल्होत्रा, विमल गुड़िया, संजय शर्मा के साथ-साथ क्लब के सदस्य डा. नरेश मेहरोत्रा, अनिल घई, राजीव घई, अरुण भक्कू, दीपक पुरी, सुभाष शर्मा, सुरेन्द्र पाल, डॉ. देवेन्द्र चन्द्रा, विनीत रावल, कैलाश सहगल, टीएस सोढ़ी, बीएस सेठी, वीएस सोढ़ी, रेखा जिन्दल, संगीता मेहरोत्रा, डॉ. इला मेहरोत्रा, नीलम घई,  विकल्प गुड़िया, विकास गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. सोनल मेहरोत्रा एवं मिनी अरोरा ने संयुक्त रुप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *